विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर यालामंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने की घटना हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
बताया जाता है कि यालामंचिली में यह हादसा देर रात हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी रात 12:45 बजे मिली। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के जिन दो कोच में आग लगी उनमें से एक कोच में 82 और दूसरे में 76 यात्री थे। ट्रेन के बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया है।
बता दें कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन के यात्री गहरी नींद में थे। जैसे ही ट्रेन के कोच में आग फैलने लगी यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री जल्दी-जल्दी ट्रेन से नीचे उतरने लगे। गनीमत रही कि समय पर अधिकांश यात्रियों ने कोच को खाली कर दिया। देखते ही देखते पूरी बोगी धू-धू कर जल उठी। आग बुझाने के बाद ट्रेन के बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया है।
