हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर आवागमन ठप, 25 ट्रेनें हुईं कैंसिल

Train-Cancel-List

जमशेदपुर : टाटानगर में पिछले तीन दिनों से हुई भारी बारिश के कारण हावड़ा-मुंबई रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इसके कारण बुधवार शाम सात से गुरुवार रात खबर लिखे जाने तक यातायात पूरी तरह से बाधित रही। इसके कारण 25 मेमू व पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया, जबकि लंबी दूरी वाली पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

झारखंड का पश्चिमी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा) क्षेत्र पिछले तीन दिनों से रेड अर्ल्ट पर है जिसके कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 348 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

ऐसे में रेलवे ट्रैक में ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के ट्रैक पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। इसके कारण दो लाइन को आपस में जोड़ने वाली प्वाइंट्स, जो अब इलेक्ट्रॉनिक हो चुकी हैं, पानी में डूबने के कारण फेल हाे गए। लाल सिग्नल को हरी करने पर वह वापस लाल हो जा रहे थे। सभी लाइन के प्वाइंट्स फेल होने के बाद यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।