रांची : दाश-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की दोपहर एक मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयीं. हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
राजखरसावां रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड के अपलाइन के लाइन नंबर 13 के पास की घटना है. मालगाड़ी के बेपटरी होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से स्थानीय रेल अधिकारियों को दी गयी.
मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी से लेकर आरपीएफ और अन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और डिरेल हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.
मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. रेलवे की ओर से भी इस घटना की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गयी है.