महाराष्ट्र : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर कई कटे

train-fire-incident

मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया.

कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री : जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग लगने की अफवाह के बाद जब कूदे तो दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या काफी हो सकती है. हालांकि अभी तक किसी की ओर से संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. रेलवे सीपीआरओ की ओर से बताया गया हे कि हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस खड़ी थी. ऐसा अलार्म चेन पुलिंंग की वजह से हुआ था.

ट्रेन में आग लगने की कोई खबर नहीं : हादसे के बाद रेलवे के सीपीआरओ की ओर से कहा गया है कि हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस रुकी हुई थी. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद इसे रोका गया था. कई यात्री ट्रेन से बाहर आ गए थे जो दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन का शिकार बने हैं. हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई हैं, हालांकि कितने लोग मारे गए हैं, ये स्पष्ट नहीं है.