हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु कतरासगढ़-चन्द्रपुरा-बोकारो थर्मल-गोमिया-रांची रोड-बरकाकाना-पतरातू-खलारी-टोरी-लातेहार-बरवाडीह-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड-रेणुकुट-चोपन-सिंगरौली के रास्ते धनबाद और नासिक रोड के मध्य एक पूर्णतः वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 03397/03398 का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेेणी के 20 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 20.12.24 से 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 09.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दिनांक 22.12.24 से 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 11.00 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
यह स्पेशल देश के विभिन्न राज्यों (जैसे झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र) को जोड़ेगी तथा कई मुख्य शहरों (जैसे-धनबाद, बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, जबलपुर, नासिक रोड) में रूकेगी। इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में भी सुविधा होगी।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर-काटपाडी के रास्ते दानापुर और एसएमभीबी, बेंगलुरू के मध्य एक जोड़ी पूर्णतः वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 03351/03352 का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेेणी के 15 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 03351 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरू स्पेशल दिनांक 22.12.24 एवं 29.12.24 रविवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 17.50 बजे डीडीयू, 20.25 बजे प्रयागराज छिवकी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलुरू पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03352 एसएमभीबी, बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल दिनांक 24.12.24 एवं 31.12.24 मंगलवार को एसएमभीबी, बेंगलुरू से 23.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरुवार को 17.45 बजे प्रयागराज छिवकी, 20.55 बजे डीडीयू, 22.07 बजे बक्सर, 22.51 बजे आरा रूकते हुए 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी।
कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो के रास्ते गया और रांची के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेकनीशियन पद हेतु आयोजित की जा रही परीक्षा के मद्देनजर कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/03639 का परिचालन किया जाएगा।
इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को गया से 14.45 बजे खुलकर 15.55 बजे कोडरमा, 16.28 बजे हजारीबाग रोड, 16.50 बजे पारसनाथ, 17.30 बजे नेसुब गोमो, 18.30 बजे धनबाद, 19.15 बजे कतरासगढ़, 19.58 बजे चन्द्रपुरा, 20.35 बजे बोकारो स्टील सिटी एवं 21.40 बजे मुरी रूकते हुए 23.00 बजे रांची पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 एवं 31 दिसंबर, 2024 को रांची से 00.30 बजे खुलकर 01.30 बजे मुरी, 02.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.35 बजे चन्द्रपुरा, 04.10 बजे कतरासगढ़, 04.50 बजे धनबाद, 05.35 बजे नेसुब गोमो, 05.55 बजे पारसनाथ, 06.18 बजे हजारीबाग रोड एवं 06.50 बजे कोडरमा रूकते हुए 08.30 बजे गया पहुंचेगी।