अमेरिका : ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जो बाइडन

Trump-Biden

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा था कि बाइडन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, लेकिन बाइडन ने पहली बार इसकी पुष्टि की है।

बाइडन ने गुरुवार को साक्षात्कार में कहा, बेशक मैं 20 जनवरी को सत्ता हस्तांतरण में शामिल हूं। ट्रंप पर निशाना साधते हुए बाइडन ने कहा कि एकमात्र राष्ट्रपति जो अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए वह वही व्यक्ति है जिसका शपथग्रहण होने वाला है।

गौरतलब है कि जब बाइडन ने 2021 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप शामिल नहीं हुए थे। ट्रंप ने तीन नवंबर, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन से अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया। उनका दावा है कि इस चुनाव में धोखाधड़ी की गई। इस कारण 2021 में सत्ता का हस्तांतरण सुगम तरीके से नहीं हो सका था। ट्रंप समर्थकों ने विरोध किया था। अराजकता जैसे हालात बन गए थे।