सावन का दूसरा सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता

Ujjain-mahakaal

सावन का महीना शुरू हो गया है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन का दूसरा सोमवार है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं। इस माह में ही लोग कावड़ लेकर आते हैं और शिव जी को गंगाजल अर्पित करते हैं।

गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में सुबह-सुबह भगवान शिव की आरती की गई। यह मंदिर काफी प्राचीन है। अयोध्या के क्षीरेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। दिल्ली के गौरी-शंकर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की गई। यहां भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक भी किया। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही मंदिर में मंगला आरती भी की गई।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान रात से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए, जहां पूजा-अर्चना की गई। सावन के दूसरे सोमवार पर वाराणसी में दूर-दूर से भक्त पहुंचे। यहां मंदिर के बाद श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए खड़े भक्तों पर फूल बरसाए गए। काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने सावन के दूसरे सोमवार पर पूजा करने के लिए मंदिर के बाहर कतार में इंतजार कर रहे भक्तों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई।

 अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान यहां मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। यहां दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव की भस्म आरती की गई। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

https://twitter.com/ANI/status/1947105222960263198

असम के शुक्रेश्वर मंदिर में भी सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भीड़ देखी गई। यहां भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। यहां मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना भी की।

https://twitter.com/ANI/status/1947116255774924904

गोरखपुर के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। यहां सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।