मप्र : महाकाल मंदिर परिसर में केक काटकर मनाया जन्मदिन, विरोध के बाद 10 कर्मचारी निलंबित

ujjain-Mahakal

उज्जैन : प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के दरबार में वर्चुअल रियलिटी के जरिए भगवान महाकाल की भस्म आरती दिखाने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा महाकाल लोक में जन्मदिन मनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में कंपनी ने उन 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिन्होंने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और वीडियो बनाया था. महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 3 दिन में कंपनी से जवाब मांगा है.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में 10 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भस्म आरती देखने की चाहत रहती है. इसी के चलते निजी कंपनियों ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से वर्चुअल रियलिटी के जरिए भस्म आरती दिखाने का टेंडर हासिल कर लिया.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि पूरे मामले में यह जानकारी मिली है कि कंपनी द्वारा श्रद्धालुओं से डेढ़ सौ से ₹500 लेकर वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से भस्म आरती के दर्शन कराए जाते हैं. महाकाल लोक में VR कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जन्मदिन मनाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. उधर कंपनी ने चेतना नामक कर्मचारी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने वाले 10 कर्मचारियों को हटा दिया है.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि इस मामले में वर्चुअल रियलिटी के जरिए भस्म आरती के दर्शन करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है. कंपनी के अधिकारियों से तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है जो नोटिस जारी हुआ, उसमें स्पष्ट लिखा है कि उनके कर्मचारियों द्वारा महाकाल लोक में जन्मदिन सेलिब्रेट कर केक काटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे मंदिर की छवि धूमिल हो रही है.

महाकालेश्वर मंदिर में कई ऐसे नियम है, जिनका पालन श्रद्धालुओं को भी करना पड़ता है. महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारी भी कई बार नियमों का उल्लंघन करने पर नौकरी से हाथ धो चुके हैं. अब वी आर कंपनी के कर्मचारियों को भी हटा दिया. महाकालेश्वर मंदिर के भूषण गुरु के मुताबिक मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ कर्मचारियों को भी नियमों का पालन करना आवश्यक है. मंदिर की शाख पूरे विश्व में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *