यूपी : सात वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी रफीक मुठभेड़ में गिरफ्तार; पैर में लगी गोली

UP-Bareily-Rape-Attempt-Minor-Encounter

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रविवार को बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया। वारदात के बाद आरोपी भाग गया था। पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला ने रविवार सुबह तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह शाम को पति के साथ ईद मिलने गई थी। मोहल्ले में किराये पर रहने वाले युवक उनकी बेटी को अपने कमरे पर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। सभी लोग आरोपी के कमरे पर पहुंचे। वहां से आरोपी पहले ही भाग गया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित व आरोपी एक ही समुदाय के हैं।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि 99 बीघा ग्राउंड के पास रात में रफीक को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। उसने पुलिस टीम पर फायर भी झांक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो रफीक के बाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।