यूपी : कानपुर-इटावा हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की हालत गंभीर

up-kanpur-itawa

औरैया : सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-इटावा हाईवे पर मिहौली के पास गुरुवार रात 10:15 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

घायलों में शहर के पढ़ीन दरवाजा निवासी 32 वर्षीय संजय पुत्र मनोज भदौरिया, 29 वर्षीय राज प्रताप सिंह पुत्र सुरेश चंद्र, 40 वर्षीय बबलू सिंह सेंगर पुत्र रविन्द्र सिंह सेंगर है, जिनको एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर अस्पताल में सीओ अशोक कुमार और कोतवाल राजकुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। एबुलेंस चालक के मुताबिक तीनों मिहौली के पास घायल अवस्था में मिले है। आसपास कोई वाहन नहीं था। कार क्षतिग्रस्त थी। आशंका है कि कार अनियंत्रित होकर पलटी।