उत्तरकाशी : बड़कोट में बादल फटा और बह गए 17 मजदूर

Uttarkashi-Cloud-Brust

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट क्षेत्र में देर रात बादल फटने के कारण आए सैलाब में 17 मजदूर बह गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब रात के एक बजे हुआ जब 17 मजदूर एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे।

अचानक बादल फटने की घटना से मौके पर मौजूद पानी की तेज धार में सभी मजदूर बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल मौके पर SDRF और पुलिस टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षेत्र में तेज बारिश और मलबा आने से हालात गंभीर बने हुए हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी है।

स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा दल भी मौके पर तैनात हैं, घटनास्थल के पास का क्षेत्र खाली कराया गया है। देर रात बड़कोट तहसील के यमुनोत्री क्षेत्र में भी भारी बारिश व अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। प्राथमिक सूचना के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि को बादल फटने की घटना हुई है जिसके कारण आसपास कई लोग फंसे हुए है।