चैत्र नवरात्र पर सजा मां वैष्णो देवी का भवन, सजावट से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

vaishno-Devi

कटड़ा : पवित्र चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी का दरबार रंग बिरंगे और ताजे फल-फूलों से सजाया गया है। मां का दरबार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच कर भव्य सजावट को निहार रहे हैं। विगत वर्षों की तरह इस बार भी माता के दरबार की अलौकिक साज-सज्जा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।

नवरात्रों में माता के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु न केवल माता के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि भव्य फूलों की सजावट को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं। नवरात्रों के दौरान भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। बीते 28 मार्च को 34630 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। वहीं 29 मार्च यानी की नवरात्र की पूर्व संध्या पर शाम 5 बजे तक करीब 30 हजार श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर भवन की और रवाना हो चुके।