बगहा : पठखौली ओपी थाना क्षेत्र के अवसानी हाल्ट के पास शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर तीन युवकों ने पत्थर चला दिया। जिससे एक बोगी का एक शीशा टूट गया। उसमें बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए सुदर्शन नाम के एक पत्थरबाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि इस हफ्ते हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास भी वंदे भारत पर पत्थरबाजी की गई है। इस मामले में प्राथमिकी की गई है। गुरुवार को नरकटियागंज आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बगहा पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।