नई दिल्ली : वेनेज़ुएला के पश्चिमी राज्य ताकीरा की राजधानी सैन क्रिस्टोबल में एक भयावह विमान दुर्घटना हुई है। इसमें विमान रन-वे से उड़ान भरते ही भीषण हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा विमान के उड़ान भरने में विफल रहने के कारण हुआ, जिसका कारण प्राथमिक जांच में यांत्रिक खराबी (मैकेनिकल फेल्योर) बताया जा रहा है।
घटना सैन क्रिस्टोबल एयरफील्ड पर सोमवार की सुबह के समय घटी, जब एक हल्का विमान टेक-ऑफ की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ने रनवे पर तेज़ी से दौड़ना शुरू किया, लेकिन कुछ ही क्षणों में नियंत्रण खो बैठा और ज़मीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय एविएशन अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विमान के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसके चलते वह उड़ान नहीं भर पाया। दुर्घटना के समय मौसम सामान्य था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे का कारण मानव त्रुटि नहीं, बल्कि तकनीकी खामी है।
दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों और पैरामेडिक्स ने स्थिति को नियंत्रण में लाया और विमान के मलबे से दोनों शवों को बाहर निकाला। वेंज़ुएला की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी मदद से घटना की सटीक वजह का पता लगाया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और एयरफील्ड पर सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।