Video : जिम्बाब्वे पहुंची भारतीय टीम, इस तरह हुआ स्वागत

Zimababe

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 समाप्त हो गया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की और चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया है. अब भारतीय टीम की नजर जिम्बाब्वे के साथ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज पर होगी. इस अभियान को लेकर भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भारतीय टीम का खास अंदाज में स्वागत किया, जो सुर्खियों में आ गया. राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने और कोई नया हेड कोच नियुक्त न होने के कारण टीम वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में यह सीरीज खेलने गई है.

सीरीज को लेकर भारतीय टीम जिम्बाब्वे के रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 3 जुलाई यानी आज पहुंच गई है. बता दें ये एयरपोर्ट जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. भारतीय टीम के पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने लिखा, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं.’ यह देखकर जिम्बाब्वे क्रिकेट की खूब तारीफ भी की जा रही है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को है. दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. आपको बता दें कि सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे. सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे टीम : रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *