पटना : बिहार की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। फाइनल में मणिपुर की टीम को 6 विकेट से हराकर बिहार ने प्लेट कैटेगरी में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 अपने नाम की। बिहार ने स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बिना ही यह बड़ा खिताब जीतने का कमाल किया।
बता दें, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार के लिए 2 मैचों में शिरकत की थी। इस दौरान उनके बल्ले से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 190 रनों की धमाकेदार पारी आई थी। वैभव फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया-19 टीम का हिस्सा हैं और 3 मैचों की यूथ ODI सीरीज खेल रहे हैं। यही वजह है कि बिहार वैभव सूर्यवंशी की गैरमौजूदगी में फाइनल मैच खेला और खिताब पर कब्जा जमाया।
सभी मैचों में हासिल की जीत : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की। बिहार ने अपने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से करारी शिकस्त दी और फिर मणिपुर को 15 रनों से मात दी। इसके बाद टीम ने मेघालय, नागालैंड और मिजोरम को हराकर फाइनल में एंट्री मारी। बिहार की जीत का सिलसिला फाइनल में भी जारी रहा।
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। बिहार की गेंदबाजी के सामने मणिपुर 47.5 ओवर में महज 169 रनों पर ढेर हो गई। मणिपुर के लिए उलेन्याई ख्वाइराकपम और फेरोइजाम जोतिन ने अर्धशतक लगाए। बिहार के लिए शब्बीर खान ने 7 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया।
शब्बीर खान बने जीत के हीरो : मणिपुर के मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 32वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। बिहार के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने 72 गेंदों पर 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस मैच जिताऊ पारी में 11 चौके जड़े। सलामी बल्लेबाज मंगल महरौर ने 32 रनों का योगदान दिया। शब्बीर खान को 7 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि मणिपुर के फेरोइजाम जोतिन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
