लखनऊ : आय से अधिक संपत्ति के मामले में सतर्कता अधिष्ठान की दो टीमों ने बुधवार सुबह चीनी मिल के सेवानिवृत्त प्रधान प्रबंधक वित्त एवं सेल दिनेश चंद्र गुप्ता के आवास और विभूतिखंड स्थित होटल पर छापेमारी की। दिनेश चंद्र गुप्ता विजयेंद्र खंड गोमतीनगर में कठौता झील के पास रहते हैं।
दिनेश चंद्र गुप्ता कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे। टीम ने उनके आवास और होटल पर छापेमारी की। दोनों टीमें वहां दस्तावेज खंगाल रही है। 25 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दिनेश चंद्र गुप्ता मूल रूप से औरैया जनपद के ठठराई मोहाल के रहने वाले हैं।