नई दिल्ली : यदि आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि WhatsApp अब यूजर्स की सभी चैट को रिकॉर्ड रखेगा। WhatsApp जल्द ही Android यूजर्स के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Meta AI के लिए एक नया फीचर ला सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक नया “चैट मेमोरी” फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने बारे में कुछ खास जानकारी AI को याद रखने के लिए कह सकते हैं।
एक बार जानकारी चैटबॉट की मेमोरी में सेव हो जाने पर, यह जानकारी को ध्यान में रखते हुए अधिक पर्सनलाइज्ड प्रतिक्रिया देगा, जिससे यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा। यह फीचर ऐप के नवीनतम बीटा वर्जन में देखा गया है, लेकिन फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
WABetaInfo के अनुसार, नया फीचर Meta AI को यूजर्स के लिए अधिक पर्सनलाइज्ड बना देगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.24.22.9 में देखा गया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है और जो लोग Google Beta Programme में साइन अप किए हुए हैं, वे भी इसे ट्राई नहीं कर सकते हैं।
इस फीचर को “चैट मेमोरी” नाम दिया गया है और यह यूजर्स को Meta AI को अपनी कुछ खास जानकारी याद रखने के लिए कहने की सुविधा देगा। फीचर ट्रैकर ने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं जो इस फीचर के काम करने के तरीके को दिखाते हैं। स्क्रीनशॉट्स के आधार पर, “मेमोरी” का ऑप्शन Meta AI की प्रोफाइल पेज पर जोड़ा जाएगा, जिसे यूजर्स चैट इंटरफेस के अंदर Meta AI टाइटल पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं।
प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद, यूजर्स एक नया ऑप्शन देख सकेंगे, जिसका नाम होगा “What Meta AI remembers about you” (Meta AI आपके बारे में क्या याद रखता है)। इस मेन्यू में जब कोई जानकारी सेव की जाएगी, तो वह यहां दिखाई देगी।
मेटा एआई यूजर्स की निजी चैट को तो रिकॉर्ड नहीं करेगा, लेकिन जो भी बात मेटा एआई से होगी, उसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा। ऐसे में पूरी तरह से तो नहीं, लेकिन काफी हद तक प्राइवेसी पर इसका असर पड़ेगा, क्योंकि इस फीचर के आने के बाद लोग मेटा एआई का इस्तेमाल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर करेंगे और असिस्टेंट से लोग कई तरह के सवाल पूछते हैं।