नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग के लिए कई सारे फीचर्स पेश किए हैं। WhatsApp में इन नए फीचर्स के आने के बाद वीडियो कॉलिंग का अंदाज और लुक दोनों बदल जाएगा।
WhatsApp के नए अपडेट के साथ फिल्टर पेश किए गए हैं जो कि वीडियो कॉलिंग के लिए हैं। इन फिल्टर्स का इस्तेमाल बैकग्राउंड को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकेगा। नए अपडेट के बाद आप वीडियो चैट को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकेंगे।
WhatsApp में सबसे बड़ा अपडेट फिल्टर के तौर पर आया है। मेटा ने कुल 10 फिल्टर लॉन्च किए हैं जिनमें वॉर्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट आदि शामिल हैं। सभी फिल्टर के साथ अलग-अलग मूड भी मिलेंगे तो आप जरूरत और वीडियो कॉल के हिसाब से फिल्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा बैकग्राउंड को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। अब आप WhatsApp वीडियो कॉल पर वास्तविक जैसे बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर आप कैफे, लिविंग रूम आदि का बैकग्राउंड इस्तेमाल कर सकते हंै।
साथ ही आप अपने लुक को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको कई सारे टचअप टूल मिलेंगे। इसके अलावा ब्राइटनेस, कलर्स आदि को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।