नवी मुंबई : महिला वनडे विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन नवी मुंबई में तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।
भारत-बांग्लादेश मैच रद्द : महिला वनडे विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन नवी मुंबई में तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया ने जवाब में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और बाद में मैच को बिना परिणाम घोषित कर दिया गया।
बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 43-43 ओवर का किया गया था। लेकिन बीच में दोबारा बारिश आने से मैच को घटाकर 27-27 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद भी मौसम साफ नहीं हुआ और अंततः मैच को पूरी तरह रद्द करना पड़ा। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।
बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 120 रन का लक्ष्य : बांग्लादेश ने भारत के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा है। बारिश के कारण मुकाबला दो बार बाधित हुआ, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई। उसके बाद मैच शुरू होने में भी समय लगा। पहले ओवर्स में कटौती की गई और मैच 43 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया। इसके बाद बारिश फिर आई और मैच लगभग एक घंटे तक रुका, जिसके बाद अंपायर्स ने 27 ओवर प्रति पारी का फैसला लिया। बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 119 रन बनाए। उनके लिए शर्मिन अख्तर ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट लिए जबकि श्री चरणी को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाजी की और एक-एक विकेट अपने नाम किए।
भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी चुनी : भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को आराम दिया गया है जबकि उमा छेत्री वनडे में डेब्यू कर रही हैं। बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है, जिसकी वजह से मुकाबला शुरू होने में देरी हो रही है।
भारतीय टीम : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
बांग्लादेश टीम : सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर।
