WPL@2026 : GG ने MI को 11 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंची, हरमनप्रीत कौर की मेहनत पर फिरा पानी

WPL-GG-vs-MI-Playoff-Gujrat

वडोदरा : गुजरात जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। दिलचस्प बात यह है कि ये मुंबई पर गुजरात की महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली जीत है। इससे पहले मुंबई ने लगातार आठ मैचों में गुजरात को मात दी थी। शुक्रवार को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने एश्ले गार्डनर की 46 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 156 रन बना सकी। उनके लिए हरमनप्रीत कौर ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

गुजरात की पारी : गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने एक समय अपने दोनों सेट बल्लेबाज अनुष्का शर्मा (33) और सोफी डिवाइन (25) को महज दो रन के अंतर पर गंवा दिया, जिससे रन गति पर असर पड़ा। अमेलिया केर और शबनिम इस्माइल की सधी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात दबाव में आ गया। ऐसे नाज़ुक मौके पर कप्तान एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 71 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने पारी को संभालने के साथ-साथ तेज़ी भी दी। गार्डनर ने आक्रामक अंदाज में 28 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था, जबकि वेयरहम ने 26 गेंदों पर तेज 44 रन जोड़े। खासतौर पर 16वें और 17वें ओवर में गार्डनर के आक्रमण ने मैच का रुख बदला। आखिरी ओवरों में गुजरात ने अच्छी रन गति बनाए रखी और टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

मुंबई की पारी : 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। सोफी डिवाइन ने पहले ही ओवर में हीली मैथ्यूज को आउट कर दिया और फिर नेट शीवर-ब्रंट को भी पवेलियन भेज दिया। शुरुआती झटकों से मुंबई दबाव में आ गई। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा और हालात के मुताबिक शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे। सजीवन सजना ने 26 रन की उपयोगी पारी खेलकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन जॉर्जिया वेयरहम ने मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए अमेलिया केर और संस्कृती गुप्ता को आउट कर मुंबई को और पीछे धकेल दिया। अंतिम दो ओवरों में मुंबई को 37 रन चाहिए थे और हरमनप्रीत पूरी तरह जमी हुई थीं। आखिरी ओवर में उन्होंने एश्ले गार्डनर के खिलाफ दो छक्के भी लगाए, लेकिन लक्ष्य बड़ा साबित हुआ। मुंबई इंडियंस 7 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।