Gemini AI : यूट्यूब के वीडियोज अब खूब होंगे वायरल

youtube

नई दिल्ली : YouTube अब एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद क्रिएटर्स खुशी के मारे पागल हो जाएंगे। दरअसल गूगल, यूट्यूब में Gemini AI का सपोर्ट देने की तैयारी कर रहा है। Gemini AI का सपोर्ट यूट्यूब में आने के बाद क्रिएटर्स का काम आसान हो जाएगा।

दरअसल Gemini AI यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को नए-नए वीडियोज के लिए आइडिया देगा।  Gemini AI सिर्फ कंटेंट को लेकर ही नहीं, बल्कि थंबनेल, कॉन्सेप्ट नोट, आदि के लिए भी सुझाव देगा। यह सुझाव गूगल सर्च पर आधारित होंगे।

कुछ यूजर्स का Gemini AI का एक्सेस यूट्यूब क्रिएटर्स स्टूडियो में मिल रहा है, हालांकि सभी लोगों के लिए यह फिलहाल जारी नहीं हुआ है। Gemini AI का सपोर्ट मिलने के बाद क्रिएटर्स का काम आसान हो जाएगा।

नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स को कंटेंट आडियाज के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। Gemini AI उन्हें आसानी से ट्रेंडिंग कंटेंट का सुझाव देगा। YouTube एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप किसी वीडियोज में मौजूद भ्रामक कंटेंट की शिकायत कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *