अब पुराने विडियो दिखेंगे नए जैसे, यूट्यूब लॉन्च करेगा नया एआई ‘सुपर रेजोल्यूशन’ फीचर

AI-Youtube_policy

नई दिल्ली : यूट्यूब ने हाल के महीनों में कई एआई-पावर्ड फीचर्स पेश किए हैं, और अब कंपनी वीडियो क्वालिटी में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया ‘सुपर रेजोल्यूशन’ फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को अपने आप बेहतर करेगा। अगर कोई वीडियो 1080p से कम रेजोल्यूशन में अपलोड किया गया है, तो यूट्यूब का एआई मॉडल उसे पहचानकर उसकी क्वालिटी को HD या 4K तक अपस्केल कर देगा।

यूट्यूब का एआई सिस्टम वीडियो की क्वालिटी को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करेगा। जब उसे किसी वीडियो में कम रेजोल्यूशन का पता चलेगा, तो यह फीचर एआई मॉडल की मदद से उसे अपस्केल कर देगा ताकि वीडियो ज्यादा साफ और शार्प दिखे। कंपनी के मुताबिक, शुरुआत में यह फीचर SD (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) वीडियो को HD (हाई डेफिनेशन) में बदलने पर केंद्रित रहेगा। बाद में इसे 4K रेजोल्यूशन तक बढ़ाने की योजना है। यूट्यूब ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी, लेकिन क्रिएटर्स को अपने वीडियो के लिए इस फीचर को ऑफ करने का विकल्प मिलेगा। जो कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो को मूल क्वालिटी में दिखाना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दर्शक अपनी पसंद से वीडियो क्वालिटी चुन सकेंगे। वे चाहे तो ‘सुपर रेजोल्यूशन’ लेबल वाले अपस्केल्ड वीडियो देख सकते हैं या फिर मूल (ओरिजिनल) क्वालिटी में वीडियो का मजा ले सकते हैं। इससे पुराने वीडियो कंटेंट को भी नया अपग्रेड मिलेगा और यूजर्स को बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा, खासतौर पर उन वीडियो पर जिनकी रिकॉर्डिंग क्वालिटी पुरानी या लो-रेजोल्यूशन में थी।

एआई फीचर के साथ-साथ यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स के लिए भी एक नई सुविधा की घोषणा की है। कंपनी ने एडोबी के साथ साझेदारी की है ताकि यूट्यूब शॉर्ट्स को अब प्रीमियर प्रो और अन्य एडोबी टूल्स में आसानी से एडिट किया जा सके। एडोबी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित अपने इवेंट में घोषणा की कि अब आईफोन (आईओएस) यूजर्स प्रीमियर प्रो एप की मदद से सीधे शॉर्ट्स वीडियो एडिट कर सकेंगे। इससे वीडियो एडिटिंग का प्रोसेस आसान हो जाएगा और क्रिएटर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक की सुविधा मिलेगी।

यूट्यूब का यह कदम न सिर्फ वीडियो क्वालिटी में सुधार लाएगा बल्कि पुराने वीडियो को भी फिर से प्रासंगिक बना देगा। प्लेटफॉर्म पर लाखों वीडियो ऐसे हैं जो कम रेजोल्यूशन में अपलोड किए गए थे, अब वे भी नए जैसे दिख सकेंगे। वहीं, शॉर्ट्स और एडिटिंग से जुड़ी नई सुविधाएं रील्स और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स से मुकाबले में यूट्यूब को मजबूती देंगी। एआई के इस नए प्रयोग के साथ यूट्यूब एक बार फिर तकनीकी इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। ‘सुपर रेजोल्यूशन’ फीचर से यूजर्स को बेहतरीन वीडियो क्वालिटी मिलेगी और पुराने कंटेंट को नई लाइफ मिलेगी। साथ ही एडोबी के साथ साझेदारी से वीडियो एडिटिंग और शॉर्ट कंटेंट क्रिएशन और आसान हो जाएगा।