बलिया : बलिया में सागरपाली-बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर सोमवार की देर शाम अनियंत्रित डीसीएम ने तीन स्थानों पर सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार भागते समय पुलिस ने उसे करंजा बाबा तर पकड़ा लिया। इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए और किशोर सहित दो की मौत हो गई। घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
सागरपाली- थम्हनपुरा – बैरिया मार्ग से भरौली की तरफ जा रहे डीसीएम अजोरपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे से गुजर रहे बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19), सर्वदेव गुप्ता (65) को टक्कर मार दिया।
खुद को बचाने के लिए डीसीएम चालक और बेकाबू हो गया और तेज गति से भागते हुए कोट अंजोरपुर में गुलशन (13), निशांत स्वरुप (25), मनु कुमार (19) को रौंदते हुए निकल गया। फिर बैरिया में एनएच 31 पर आने के बाद भाग रहा था।
ग्रामीणों द्वारा पीछा किया जा रहा था कि करंजा बाबा तर शाहपुर बभनौली निवासी अखिलेश यादव (25) वर्ष हृदय नारायण यादव (35) और करंजा बाबा तर निवासी रामदुलारी देवी (30) को भी डीसीएम ने टक्कर मार दिया। ग्रामीणों ने डीसीएम को पकड़ लिया।
घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जबकि कोट अंजोरपुर के घायल सीधे जिला चिकित्सालय चले गए। यहां मनु कुमार व गुलशन कुमार की इलाज के दौरान के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नरही पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर हड़कंप मच गया।