यूपी : बरेली में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई, रहम की भीख मांगते नजर आए

yupi-barelli-maarpit

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में दिवाली की रात एक पुलिसवाले की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। दिवाली की रात जुए की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जुआवरियों ने ईट पत्थर और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई होते देखा जा सकता है।

पिटाई से दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इनमें से एक पुलिसवाले को काफी ज्यादा चोटें आई हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर 9 लोगों को हिरासत में भी लिया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है।

दरअसल बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ खा छावनी में दिवाली की रात जुआ हो रहा था। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों ने उन पर लाठी डंडों और ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस वालों की लाठी डंडों से पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे है जिसमें एक पुलिस वाले ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ दिख रहा है। कई लोग लाठी डंडे, ईट पत्थर और लात घुसों से पुलिस वाले को पीट रहे हैं। पुलिस वाला भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है।

 वहीं इस मामले में बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि प्रेमनगर में जुए की सूचना पर पुलिस गई थी। जिसमें पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी। सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 पुलिस ने पढ़ाया कठोर पाठप्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दबिश देकर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपियों को जब थाने के लॉकअप से बाहर निकाला गया तो लंगड़ाते हुए निकले। पुलिस से हाथ जोड़कर बोले, गलती हो गई साहब…।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गुरुवार की रात गश्त के दौरान अराजतत्वों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। इनमें मुख्य आरोपी धीरज, बिपिन, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार, अशोक वर्मा को किया गया है। इन आरोपियों को कठोर पाठ पढ़ाकर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई ऐसे अराजकतत्वों के लिए स्पष्ट संदेश भी है कि अगर कोई अराजतत्व इस तरह के कृत्य करता है या महिलाओं से अभद्रता करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *