बदायूं : उसहैत क्षेत्र के एक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल में पढ़ने वाले गैर समुदाय के छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब वे धूप में बैठने कक्ष से बाहर जाती थीं तो छात्र उनकी पानी की बोतल में पेशाब मिला देते थे। शनिवार को उन्होंने ऐसा करते देख लिया तो मामला खुला। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य से शिकायत की।
सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से मामले में जानकारी ली तो उन्होंने छह छात्रों के नाम काटने की कार्रवाई करने की बात बताई। वहीं, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व करणी सेना से जुड़े लोगों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा व प्रदर्शन किया। एसएसपी ने भी मामले में पुलिस के स्तर से जांच कराने की बात कही है। हालांकि, तीन अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इस मामले में छात्राओं के परिवार के लोग थाने भी पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। प्रधानाचार्य ने आरोपी छह छात्रों की टीसी भी काटकर पुलिस को दे दी। इन छात्रों को स्कूल से भी निकाल दिया गया।
हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की। उसहैत इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। कहा कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
