मोदीनगर : यूपी के हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी में सात लोगों ने एक बिल्डर पवन कुमार को कमरे में बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दीं। आरोपियों ने बिल्डर को कुर्सी से बांध दिया और तमंचा कनपटी पर रखकर उन्हें बुरी तरह पीटा।
आरोपियों ने बिल्डर पवन कुमार के ऊपर पेशाब किया और गुप्तांग पर भी डंडों से वार किए। घटना की शिकायत करने पर आरोपियों ने बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांच दिन बाद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
नगर की सुभाष विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति बिल्डर है। बिल्डर ने बताया कि उनके पास एक कर्मचारी काम करता है। आरोप है कि कर्मचारी ने 10 दिन पूर्व उनके कार्यालय से एक लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए थे। बिल्डर ने चोरी की तहरीर कस्बा चौकी पर दी मगर पुलिस जांच के नाम पर टालती रही।
इसी बीच आरोपी कर्मचारी गायब हो गया। बिल्डर ने बताया कि बीती 27 जुलाई को कर्मचारी के दोस्त ने कॉल की और चोरी के खुलासे में मदद करने की बात कहते हुए उन्हें मोदीपोन कॉलोनी बुलाया।
आरोप है कि मोदीपोन कॉलोनी स्थित मकान में सात से अधिक आरोपियों ने तमंचे के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और कुर्सी से बांधकर दो घंटें तक डंडों और बेल्ट से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने बिल्डर पर पेशाब किया और उसके गुप्तांग पर भी वार किए।
आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने घायल बिल्डर को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। बिल्डर का आरोप है पुलिस ने पांच दिन बाद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।