यूपी : पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

yupi-bulandsahar-car

बुलंदशहर : जहांगीराबाद में चांदोक दोराहे के निकट कार पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

एक महिला गंभीर रूप से घायल है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि कार सवार लोग सहसवान जनपद बदायूं से शादी समारोह से वापस मालवीय नगर दिल्ली जा रहे थे।