यूपी : बीएचयू कैंपस में आईआईटी और बिरला हॉस्टल के छात्रों में मारपीट

yupi-college

वाराणसी : बीएचयू कैंपस में रविवार की देर रात आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। घटना में आईआईटी के कुछ छात्रों को चोट आई है। उधर साथियों की पिटाई की सूचना मिलते ही आईआईटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी सड़क पर आ गए और घटना पर विरोध करने लगे। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आईआईटी और बीएचयू के प्रा क्टोरियल बोर्ड की टीम ने दोनों तरफ से छात्रों को शांत कराया। हालांकि कुछ देर शांत रहने के बाद आआईटी के छात्रों ने फिर विरोध शुरू कर दिया।

आईआईटी बीएचयू कैम्पस में पिछले साल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से जगह-जगह बैरियर लगा दिया गया है। जहां रात 10 बजे के बाद किसी का भी प्रवेश नहीं होता है। बीएचयू छात्रों ने कई बार इसको लेकर आपत्ति भी जताई है। 

रविवार की देर रात बाइक पर आईआईटी के कुछ छात्र अपने दोस्तों सांग लंका गेट की तरफ जा रहे थे कि बिरला हॉस्टल के पास खड़े कुछ छात्रों ने उन्हें रोका और रात 10 बजे के बाद हॉस्टल की ओर से जाने पर मना किया।

इस बात को लेकर छात्रों के दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट भी शुरू हो गई। आईआईटी के छात्रों को जब साथियों के साथ मारपीट की सूचना मिली तो वह भी हॉस्टल से बाहर निकलकर बिरला हॉस्टल की ओर जाने लगे।

उनका कहना था कि आए दिन विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बैरियर लगाने पर आपत्ति जताने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट की जाती है। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेलूपुर, लंका थाने की पुलिस पहुंच गई। प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने भी छात्रों को करीब आधे घंटे के बाद समझा कर हॉस्टल में वापस भेज दिया। फिलहाल छात्रों के दोनों गुटों में तनाव का माहौल बना हुआ है।