यूपी : दुग्ध वाहन ने ट्रक में पीछे से मारा टक्कर, चालक घायल

Yupi-Devria-Truck-Milk

रामलक्षन : क्षेत्र ग्राम वेलकुंडा गांव के समीप शनिवार की सुबह खड़ी ट्रक में पीछे से एक दुग्ध वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पराग दूग्ध वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग सीएचसी गौरी बाजार ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक में महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर ग्राम वेलकुंडा के समीप मध्य प्रदेश के कटनी से दाल लादकर ट्रक बिहार के गोपालगंज जा रहा था। रात करीब दो बजे के करीब चालक को नींद आई और वह वेलकुंडा के समीप सो गया।

इसके बाद बलिया जनपद के नगरा से दूध लेकर आ रहे दुग्ध वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें फतेहपुर जनपद के थाना हथगावा के ग्राम पानिया बुजुर्ग के रहने वाले 40 वर्षीय राजन पुत्र स्व. कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत स्थिर है।