यूपी : बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी

yupi-Double-Deckar

इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा के पास बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस इटावा के सैफई इलाके में हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही यह बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास पहुंची, अचानक एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी। अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ।

बताया जाता है कि बस में करीब 80 लोग सवार थे। दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला सईदा खातून (नेपाल)और मनोज कुमार 55 दरभंगा (बिहार) के रहनेवाले हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया। इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच और हालात का जायजा लिया।