यूपी : आधी रात को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को गोली लगी, दूसरा बदमाश भी घायल

yupi-encounter

वाराणसी : शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंगरोड हरिपुर में बुधवार की देर रात 1:30 बजे शिवपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी गुलशन के रूप में हुई है। लूट मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी।

शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा को सूचना मिली कि लूट मामले में वांछित बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हरिहरपुर रिंग रोड से गुजरने वाला है। इस पर टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश लहूलुहान हो गया। जबकि अंधेरे का लाभ लेकर एक बदमाश फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच के अनुसार 23 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूनडीह में फाइनेंस कर्मी योगेश यादव को गोली मारकर बदमाशों ने एक लाख दो हजार नकदी और टैबलेट लूट लिया था। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के उतरौत निवासी योेगेश यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में छह अगस्त को एक बदमाश शिवा गिरफ्तार हुआ था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को गुलशन की तलाश थी।

इसके पहले जनवरी से अगस्त के बीच वाराणसी में पांच एनकाउंटर में सात बदमाश घायल हुए थे। अब छठवां एनकाउंटर आधी रात को हुआ, इसमें एक और बदमाश गिरफ्तार किया गया। एनकाउंटर के हर मामले में बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *