यूपी : कानपुर में लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

yupi-encounter-aaropi

कानपुर : महाराजपुर पुलिस की गुरुवार की सुबह सर्राफ के साथ लूट के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। कुलगांव के पास हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों के पास से लूटे गए आभूषण व लगभग 11 हजार की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है।

चकेरी के शक्ति पुरम निवासी सर्राफ अनिल वर्मा के साथ सोमवार शाम नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास लूट हो गई थी अनिल टौंसा चौराहे से दुकान बंदकर घर लौट रहे थे।

रास्ते में सामने से दो बाइकों से आए छह लुटेरों ने बाइक से टक्कर मारकर उनको स्कूटी से नीचे गिरा दिया था। पीटने के बाद स्कूटी व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। स्कूटी की डिक्की में लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात व 40 हजार की नकदी बैग में थी।