यूपी : तीन कारों में स्टंट कर रहे 9 युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

yupi-hanuman-gadh-stunt

हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ जंक्शन शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कारें दौड़ाते हुए हुड़दंग मचाना नौ युवकों को भारी पड़ गया। जंक्शन टाउन रोड पर देर रात स्टंट करते हुए तीन कारों में सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक-एक कर सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।

घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है। तीन कारों में सवार होकर युवक जंक्शन टाउन रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ा रहे थे, हॉर्न बजा रहे थे और सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

जंक्शन सिटी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देशन में तुरंत दो विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने वायरल वीडियो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों गाड़ियों की पहचान की और संबंधित युवकों को चिन्हित किया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों से सभी 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

शांतिभंग में पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की पहचान विनोद कुमार उर्फ विवान (24),हेमंत छाबड़ा (19), घनश्यामदास उर्फ गोलू (18), प्रवेश (20), जितेन्द्र कुमार उर्फ सागर (18), कुशाग्र जाटोलिया (20), रोहित पारवानी (19), पियुष शर्मा (22) और अनुराग (22) सभी निवासीगण हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई।

गिरफ्तार युवकों को जब थाने लाया गया, तो उन्होंने पुलिस और समाज से माफी मांगते हुए कहा कि उनसे गलती हुई है और भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।

पुलिस ने तीनों कारों को जब्त कर लिया है और युवकों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशानुसार ऐसे मामलों में सख्ती बरती जा रही है। किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने, स्टंट दिखाने या लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। युवाओं को भी समझाया गया है कि सड़क पर स्टंट करना न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है।