यूपी : आंबेडकर के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने पर ठाकुर और दलितों में संघर्ष, पथराव में चार लोग घायल

yupi-julus

नई दिल्ली : डॉ. भीमराव आंबेडकर के बरारी जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे दलित समाज की रैली में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर ठाकुर समाज में आक्रोश फैल गया। विरोध में रैली को रोक दिया गया। इससे नाराज होकर कुछ युवकों ने ठाकुर समाज के पिता-पुत्र को पीट दिया। इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। चार गंभीर घायल हो गए हैं। इनमें दो के सिर फूट गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति को संभाला है। साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डा.भीमराव आंडेबकर की जयंती पर गांव बरारी में बड़ा जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में शामिल होने के लिए कई गांवों से दलित समाज के लोग रैली के रूप में आते हैं। सोमवार शाम साढ़े चार बजे रिफाइनरी के गांव छड़गांव में दलित समाज के लोग रैली के रूप में गांव बरारी जा रहे थे। इसमें गांव मिर्जापुर के कुछ उपद्रवी भी शामिल हो गए।