यूपी : बेटे के गले में बंधे ताबीज के धागे से ही घोट दिया गला, दांत से कई जगह काटा

yupi-kanpur-mother

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ने अपने बच्चे के गले में पड़े तावीज से ही उसका गला घोट दिया। इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने मासूम को दांतों से कई जगह काटा। इसके उसकी डेड बॉडी को चादर में लपेट कर छत पर सो रहे उसके बाबा के बगल में रख आई और नीचे आकर किचन के काम में जुट गई।

जब काफी देर बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट का है। यहां नरवल थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी मां ने बच्चे के गले में पड़े तावीज से उसका गला घोट दिया और उसके शरीर पर दांत से कई जगह काट दिया।

बच्चे की हत्या करने के बाद मां ने उसे एक चादर में लपेटा और छत पर ले गई। यहां उसके बाबा सो रहे थे तो उनके बगल में बच्चे को रख आई। काफी देर तक जब बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो घर में बवाल मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो मृतक बच्चे की मां के प्रेम प्रसंग का पता चला।

मां से जब कड़ाई से पूछा गया तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी मां एक महीने पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी। पति ने प्रेमी के घर वालों पर दबाव बनाया तो वह दोबारा अपने ससुराल लौट आई, लेकिन अपने प्रेमी से संबंध नहीं तोड़े।

ससुराल लौटने पर पति सुशील ने मनीषा को जमकर फटकार लगाई, जिस पर मनीषा ने सोच लिया कि उसका बच्चा उसके प्रेम में बाधा है और उसने बच्चे को रास्ते से हटा दिया। वहीं, आरोपी मां का कहना है कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। एसीपी सुधीर का कहना है कि बच्चे की हत्या की सूचना मिली थी। 

जिसपर पुलिस मौके पर गई थी। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।