कासगंज : अपने पितरों के तर्पण को आए राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव पीर नगर चिकसाना निवासी छह लोग कछला गंगाघाट पर स्नान करने गए। स्नान करते समय सभी डूब गए। गंगाघाट पर मौजूद तैराकों ने चार लोगों को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया है। जबकि दो अभी लापता बने हुए हैं।
गंगा में स्नान करते समय दीवान सिंह, मोनू, गौरव, राज कुमारी, सुमित और सुमिर डूबे थे। इनमें से सुमित और सुमिर लापता बने हुए हैं। शेष को बाहर निकल लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पीएसी और निजी तैराक गंगा में डूबे युवकों की देर शाम तक तलाश करते रहे। कोई पता नहीं चल सका है।