यूपी : कासगंज में दो समुदाय में टकराव, ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत

Yupi-kasiganj

कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज में भाई दूज पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव होने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इससे दहशत फैल गई। दुकानें बंदकर व्यापारी जान बचाकर भागे। आला अधिकारी फोर्स के साथ माैके पर पहुंच गए।

कासगंज में लहरा रोड पर बृहस्पतिवार की देर शाम कार बैक करते समय ठेले से टकराने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से बाजार में दहशत फैल गई। दुकानें बंद हो गई। विवाद और पथराव में 5 लोग घायल हो गए। दो समुदाय में विवाद की सूचना पर एसपी, एएसपी और सीओ सदर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे राइफल और रिवॉल्वर बरामद की गई है।

साेरोंजी थाना क्षेत्र में लहरा रोड पर रियाज अहमद का मेडिकल स्टोर है। उनका बेटा मुकीश अहमद बृहस्पतिवार की देर शाम को कार बैक कर रहा था। इस दौरान कार बैक करते समय मनोज के चाट-पकौड़ी के ठेले से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामले में मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज व अन्य के खिलाफ तहरीर दी।

वह थाने से वापस लौटा तो विवाद और बढ़ गया। दोनों ओर से काफी संख्या में लोग जमा होने शुरू हो गए। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते सरेआम बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पथराव शुरू हो गया। इससे बाजार में दहशत फैल गई। आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। रोड पर भगदड़ मच गई। इसके बाद दो समुदाय के लोगों में टकराव बढ़ता चलता गया।

दो समुदाय के बीच फायरिंग और पथराव की सूचना किसी ने फोन कर पुलिस को दी तो भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया। फोर्स ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को खदेड़ा। जानकारी मिलने पर सीओ सदर आंचल चौहान भी पहुंच गई। फोर्स के साथ इलाके में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थोड़ी देर में एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी सुशील कुमार पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने दबिश देकर 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे रायफल और रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव बरकरार है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दो पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही रोड पर उपद्रव मचाने वाले आरोपियों को चिंहित करने में जुटी है।