यूपी : भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार, परिवार ने नवजात को ही मार डाला

yupi-kawasabi

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती को उसके ही चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया। महीनों तक चली इस क्रूरता का अंजाम तब सामने आया, जब युवती गर्भवती हो गई और उसने एक नवजात को जन्म दिया, तो परिवार ने लोकलाज और बदनामी के डर से उस बच्चे की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुष्कर्म की यह क्रूरता महीनों तक चली, जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई। सच्चाई सामने आने के बाद परिवार ने इसे छिपाने के हर संभव प्रयास किए। युवती के माता-पिता ने पेट की सूजन को ट्यूमर बताकर टाल दिया और उसे डॉक्टर के पास ले जाने से भी परहेज किया।

यह मामला तब सामने आया, जब 16 अक्टूबर को युवती का घर में ही अचानक प्रसव हो गया और एक नवजात बच्चे ने जन्म लिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। युवती के एक भाई को जब इस घटना की भनक लगी, तो उसने सरायअकिल थाने पहुंचकर तत्काल अपने चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के तालाब में एक नवजात का शव तैर रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नवजात की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस की आगे की जांच में यह बात सामने आई कि युवती की मां और उसके मामा ने मिलकर इस निर्दयी कांड को अंजाम दिया। इज्जत बचाने के नाम पर इन लोगों ने नवजात की निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने दुष्कर्म और नवजात की हत्या के मामले में सभी आरोपियों- चचेरे भाई (दुष्कर्म का आरोपी), युवती की मां और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हैं। सरायअकिल पुलिस की टीमें इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव-गांव में गहन छानबीन कर रही हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेने का दावा कर रही है।