मथुरा : जैंत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, बाइक, रस्सी आदि बरामद हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात एक बजे हाईवे से 300 मीटर दूर स्थित देवी आटस रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान बाइक से आए 25 हजार के इनामी गोतस्कर शोकत मेव निवासी सालाहेडी थाना सदर जिला नूंह हरियाणा ने पुलिस को देख फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शातिर के कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, बाइक, रस्सी आदि बरामद हुए है।