यूपी : हॉस्पिटल में पहुंचा बंदर, मरीजों के पर्चे किए चेक

yupi-Monkey

सहारनपुर : एक निजी अस्पताल में बंदर डॉक्टर के केबिन में घुस गया। टेबल पर बैठकर पेन उठाया और मरीजों के पर्चे चेक करने लगा। इसके बाद वह डॉक्टर कुर्सी पर बैठ गया। डॉक्टर और मरीज उसे कौतुहल भरी नजर से देखते रहे। इस घटना का रोचक वीडियो वायरल हो रहा है।

गंगोह में लखनौती रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अजीब नजारा देखने को मिला, जब एक बंदर अचानक डॉक्टर के केबिन में घुस आया। वायरल वीडियो में वह डॉक्टर की टेबल पर बैठकर दवाइयों की जांच करता दिखा। डॉक्टर ने उसे केला देने की कोशिश की, लेकिन बंदर ने नहीं लिया। 

वह उठकर डॉक्टर की चेयर पर बैठ गया। केबिन में मौजूद मरीजों को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और थोड़ी देर बाद ही शांति से चला गया। इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।