यूपी : पीलीभीत-बरेली ट्रैक पर ट्रेन पलटाने की कोशिश! सरिया से इंजन टकराया

Yupi-Pilibhit-Track-Sariya

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली पीलीभीत के बीच में शुक्रवार की देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोही की सरिया डाल दी थी. शरारती तत्वों ने लोहे की सरिया जहानाबाद के निकट रेलवेट ट्रैक पर डाला था. हालांकि रेलवे के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

ट्रेन के लोको पायलट को दूर से ही ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु दिखाई पड़ी. इसके बाद लोको पायलट ने इमर्जेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोक दिया. जिससे न सिर्फ एक बड़ा हादसा टल गया बल्कि सैकड़ों की जान भी बच गई. इस घटना को लेकर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई थी.

दरअसल, ये पूरा मामला पीलीभीत बरेली रेलवे ट्रैक स्थित जहानाबाद शाही हाल्ट के पास का है. जहां शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की सरिया डाल दी थी. गनीमत रही कि बीती रात पीलीभीत से बरेली जाने वाली ट्रेन जैसे ही जहानाबाद पहुंची, तभी लोको पायलट ने ट्रैक पर पड़ी सरिया देख लिया.

इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोक दिया. सुखद बात ये रही कि ट्रैक से ट्रेन नहीं उतरी और एक बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वे आनन फानन में मौके पर पहुंच गए. मामले को लेकर तत्काल जीआरपी पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शाही रेलवे हाल्ट के स्टेशन मास्टर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बीते 22 नवंबर की रात 21:24 की है. जिस दौरान ललौरी खेड़ा रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने सरिया फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुटी है.