यूपी : आजमगढ़ में एक ही गांव की चार किशोरियां अचानक घर से लापता, मचा हड़कंप

yupi-police-missing-girls

आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ में एक ही गांव की चार किशोरियां अचानक लापता हो गई हैं। चारों लड़कियां घर से हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। परिजन बेहद परेशान हैं और मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामला आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र का है। मानिकपुर गांव निवासी योगेंद्र साहनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उनकी बेटी घर से जमुवारी स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। लेकिन फिर चारों में से कोई भी घर नहीं लौटी। परिजनों ने चारों लड़कियों की तलाश की, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

लड़कियों के मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर फोन बंद मिला। बाद में एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमें बताया गया कि गांव का ही एक युवक राजन भी उनके साथ है, लेकिन उनकी लोकेशन स्पष्ट नहीं हुई। इस मामले में परिजनों ने रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

चारों लड़कियां आपस में पट्टीदार हैं और दो के पास मोबाइल भी थे, जो अब स्विच ऑफ हैं। परिजनों ने बताया कि बिटिया मंदिर जाने की बात कह कर निकली थी, अब तक वापस नहीं आई। हमने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल भी बंद बता रहा है। हम बहुत परेशान हैं।”

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि चार लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलने पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन टीमें गठित कर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है। मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल चारों लड़कियों की तलाश जारी है और पुलिस मामले को हर एंगल से जांच रही है।