यूपी : प्रयागराज में मस्जिद के पास भौकाली अंदाज में बमबाजी करने वाले की हुई पहचान

yupi-Prayagraj-Masjid

प्रयागराज : खुलदाबाद के बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के पास हुई बमबाजी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना का मास्टरमाइंड सीसीटीवी की जांच में सामने आ चुका है। भौकाली अंदाज़ में फोटो शूट कराने वाला और इलाके में ‘RDX’ के नाम से कुख्यात यह युवक दरअसल मिसाब उद्दीन है, जो मरियाडीह, थाना पूरामुफ्ती का रहने वाला है।

जांच में सामने आया है कि मिसाब उद्दीन उर्फ ‘RDX’ ने खुलदाबाद के बक्शी बाज़ार में लतर वाली मस्जिद पर बम मार कर दहशत फैलाई थी। उस दिन ये अपने साथी के साथ बाइक पर भगवा गमछा लपेट कर आया था और चिल्लाते हुए कई बम मस्जिद की दीवार पर फेके थे। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने इन बम बाज़ों का पता लगाने की कमान एडिशनल डीसीपी सिटी अभिजीत कुमार क़ो सौपी थी।

अभिजीत कुमार ने इस मामले मे 50 से ज़्यादा बमबाज़ों क़ो ट्रेस किया। कई लोगों से लम्बी पूछताछ की। सीसीटीवी में देखा गया युवक मिसाब उद्दीन उर्फ़ RDX है। पुलिस ने इसकी फोटो जारी की हैं और इसको पकड़वाने वालो क़ो पुलिस 25 हज़ार का इनाम भी देगी।

खुलदाबाद के बक्शी बाज़ार में बमबाज़ शेरा खान और उसका भाई विक्की भी गुंडई करता हैं। इन दोनों लोगों की कई लोगों से दुश्मनी भी चल रही है। इसके अलावा ऐखलाख कट्टा से भी इन युवकों की कुछ कहा सुनी हुई थी। इसी क़ो लेकर मुहल्ले में दहशत फैलाने के लिए RDX ने आधी रात क़ो बमबाज़ी की। मामला मस्जिद का था इस वजह से पुलिस ने भी जांच में कोई कोर कसर नही छोड़ी और आरोपी क़ो ट्रेस कर लिया। पुलिस टीम अब RDX और इसके साथी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है। डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि माहौल ख़राब करने वालो क़ो किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।