खतौली/मुजफ्फरनगर : रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने युवाओं को भटकाव की राह पर ले जा रहा है। चार युवकों ने सरेबाजार अपहरण करने की रील बनाकर ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़ लिया है।
कस्बा खतौली में मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम सरेबाजार युवक के अपहरण का रील बनाया गया। बाजार में एक युवक फास्ट फूड विक्रेता की ठेली पर खड़ा है। तभी बाइक सवार दो युवक आते हैं और ठेली के पास खड़े युवक के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे बहोश कर बाइक पर डालकर ले जाते हैं। एक युवक मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाता है। इस दौरान बाजार में लोग घबरा गए और समझ नहीं पाए कि युवक को बाइक सवार क्यों उठाकर ले गए हैं।
शोर मच गया कि युवक का अपहरण हो गया है। इसके बाद उक्त वीडियो को म्यूजिक के साथ एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। तब स्पष्ट हुआ कि युवक का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि अपहरण का रील बनाया गया था।