गाजियाबाद : लाल कुआं पर तड़के करीब पौने चार बजे सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए। हादसा मुरादाबाद से कौशांबी बस अड्डे जा रही रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से होना बताया जा रहा है।
बस चला रहे हरेंद्र ने आगे चल रही रोडवेज की हरदोई डिपो की बस में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मुरादाबाद से जा रही बस की अधिकांश सवारी ही घायल हुई है। घटना के बाद पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।