यूपी : पहले डेढ़ साल के बेटे को मारा, फिर मां ने फंदे से लटककर दी जान

yupi- suicide-case

कानपुर : कानपुर के उर्सला परिसर में घरेलू कलह के चलते निजी पैथोलॉजी कर्मी की पत्नी ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या करने के बाद फंदे से लटक कर जान दे दी। देर शाम पैथोलॉजी कर्मी की दादी घर पहुंची तो मासूम का शव बेड पर व मां का शव पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। उर्सला के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची।

पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया।  इधर बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मामले में पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चकेरी के हरजेंदरनगर निवासी श्याम वाल्मीकी नगर निगम में सुपरवाइजर हैं।

श्याम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी स्नेहा (23) की शादी 24 नवंबर 2023 को उर्सला सर्वेंट क्वाटर निवासी सुमित से की थी। जिनका एक डेढ़ साल का बेटा सम्राट है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत स्नेहा अक्सर कॉल कर मायके वालों से करती थी।

यहां तक की मायके वालों के आने पर रोक लगा दी थी। शनिवार की रात भी उसने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने पिता को कॉल कर मायके बुलाने की बात कही थी। इस पर पिता ने परिवार में सुतक होने की बात कहकर टाल दिया था। सोमवार रात करीब 8.30 बजे कोतवाली पुलिस ने कॉल कर नाती की हत्या के बाद बेटी के सुसाइड करने जानकारी दी गई।

इसके बाद मायके वाले आनन फानन में बेटी के घर पहुंचे। पति और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पति और ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाप्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि सुमित अपनी पत्नी स्नेहा, बेटे सम्राट व दादी रानी के साथ उर्सला परिसर स्थित आवास की पहली मंजिल पर रहता है। जबकि उसके पिता राजू वाल्मीकी, मां राजकुमार व बड़ा भाई रंजीत का परिवार कल्याणपुर में रहता है। सुमित की दादी भी एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी हैं। सोमवार करीब 6.30 जब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा बंद था।

धक्का देकर जब भीतर दाखिल हुई तो मासूम बेड पर पड़ा था, जबकि स्नेहा फंदे से लटक रही थी। इसके बाद बदहवाश हालात में रानी बच्चे को लेकर उर्सला के इमरजेंसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. श्याम जैन ने पूरी जानकारी हासिल करने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।