यूपी : सूटकेस में जिंदा लड़की, बॉयज हॉस्टल में GF को सूटकेस में भरकर लाया युवक

yupi-suitcase

सोनीपत : उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था। इस जघन्य घटना से पूरा देश हिल गया था। कुछ इसी तरह की घटना एक बार फिर से सामने आई है। 

यह घटना हरियाणा की है, लेकिन यहां किसी की हत्या नहीं बल्कि एक सूटकेस में जिंदा लड़की को पैक कर दिया गया। मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के प्यार में पति की हत्या की थी, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में जिंदा लड़की को कोई और नहीं उसका प्रेमी ही सूटकेस में भरकर लाया था। सोनीपत की एक यूनिवर्सिटी में युवक अपनी प्रेमिका को सूटकेस में भरकर अपने हॉस्टल ले आया।

सोनीपत के राठधना रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस के अंदर बंद कर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था।

लड़की को सूटकेस के अंदर बंद कर ले जाते समय हॉस्टल में तैनात सुरक्षाकर्मी को शक हुआ तो शक के आधार पर सूटकेस की तलाशी लेने के बाद अंदर से लड़की निकल आई। यह देख हर कोई हैरान रह गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मीडिया से कहा हमारी सिक्योरिटी काफी बेहतर है।

हालांकि वायरल वीडियो की newsxpoz.com पुष्टि नहीं करता है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को सूटकेस के अंदर बंद कर हॉस्टल में ले जाने का प्रयास किया गया था। सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की वजह से युवक पकड़ा गया।

आमतौर पर हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बॉयज हॉस्टल में लड़कियों को जाने में मनाही है। वहीं गर्ल्स हॉस्टल में बॉयज की एंट्री बैन होती है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हॉस्टल के कमरे में लाने के लिए उसे सूटकेस में छिपाकर ले आया। लेकिन वह पकड़ा गया और उसकी पोल खुल गई।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस को खोल रही हैं। सूटकेस के अंदर झांकते ही वह हैरान रह गईं। क्योंकि उसमें सामान नहीं बल्कि लड़की निकली। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि सूटकेस के अंदर से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है या बाहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वायरल वीडियो सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है।