यूपी : कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर

Yupi-Track-Cylinder

कानपुर : कानपुर के पनकी में साबरमती एक्सप्रेस, बिल्हौर में कालिंदी एक्सप्रेस के बाद रविवार को अब सरसौल के प्रेमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलिंडर रख मालगाड़ी पलटाने की साजिश रची गई। गनीमत रही कि खाली सिलिंडर स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर लूप लाइन पर रखा गया था। लूप लाइन का इस्तेमाल वही ट्रेनें करती हैं, जिन्हें स्टेशन पर रुकना होता है। छोटा स्टेशन होने की वजह से कम यात्री ट्रेनें रुकती हैं।

उधर, बठिंडा-दिल्ली रेलवे लाइन पर सरिया रखकर असामाजिक तत्वों ने रविवार सुबह ट्रेन को बेपटरी करने का दुस्साहस किया। हालांकि रेल कर्मचारियों की मुस्तैदी के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।  

सुबह करीब 5:50 बजे जैसे ही मालगाड़ी गुजरी, तभी लोको व सहायक पायलट ने सिलिंडर देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मौके से बीयर के कैन और कुछ खाने पीने की वस्तुओं के रैपर मिले हैं। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने भी तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *