नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. ओम बिरला को दोबारा लोकसभा का स्पीकर चुना गया है. विपक्ष ने के सुरेश को बतौर उम्मीदवार खड़ा किया था. लेकिन, ओम बिरला को ध्वनिमत से अध्यक्ष चुन लिया गया. वोटिंग की नौबत ही नहीं आई.
ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा के स्पीकर. ध्वनिमत से उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. स्पीकर चुने जाने के बाद नेता सदन पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी स्पीकर के आसन तक उन्हें लेकर गए. जहां प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का चेयर ऑफर किया.
ओम बिरला के फिर से अध्यक्ष चुने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमारा विश्वास है कि आप आने वाले पांच साल तक हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि पिछली लोकसभा ने आपके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक विधेयक पारित किए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर विपक्ष की ओर से उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सदन में विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.